AAP विधायक ने DC को कहे आपत्तिजनक शब्द, कर्मचारियों ने सरकारी कामकाज किया ठप
Monday, Sep 08, 2025-12:52 PM (IST)

डोडा ( पारुल दुबे ) : आज जिला मुख्यालय डोडा में तब गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई, जब डोडा पूर्वी के विधायक मेहराज मलिक ने फेसबुक पर लाइव आकर उपायुक्त ( Deputy Commissioner) डोडा हरविंदर सिंह के खिलाफ अभद्र एवं आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया।
इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए, जिले के सभी विभागों के कर्मचारी एकजुट होकर पेन डाउन हड़ताल पर चले गए। कर्मचारियों का कहना है कि यदि एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ उपायुक्त के साथ ऐसा व्यवहार किया जा सकता है, तो डोडा जिले में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सुरक्षित महसूस नहीं कर सकता।
कर्मचारियों ने मांग की है कि इस मामले में उच्च-स्तरीय जांच करवाई जाए और एक जनप्रतिनिधि द्वारा की गई इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक इस संबंध में ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तब तक उनका विरोध और हड़ताल जारी रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here