इन लोगों के बंद हो रहे हैं Aadhar Card, जानिए कहीं आप भी तो नहीं हैं शामिल

Thursday, Feb 20, 2025-05:48 PM (IST)

जम्मू डेस्क : सूचना टेक्नोलॉजी (IT) के कमिश्नर सेक्रेट्री सौरभ भगत ने आधार कार्ड को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की है। इस बैठक में आई.टी. विभाग के फाइनांस डायरेक्टर इफ्तिखार हुसैन चौहान, आई.टी.डी. की अतिरिक्त सचिव मीनाक्षी वैद, आई.टी.डी. की अंडर सेक्रेट्री मलिका रैना, यू.आई.डी.ए.आई., जम्मू-कश्मीर के स्टेट प्रोजैक्टर मैनेजर शोएब खान और अन्य अधिकारी शामिल हुए।

यह भी पढ़ेंः Dal Lake जाने से पहले पढ़ लें यह खबर, कहीं हो न जाएं हादसे का शिकार

जानकारी के अनुसार इस मीटिंग में आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने के विभिन्न पहलुओं पर समीक्षा की गई। मीटिंग में बताया गया कि पूरे जम्मू-कश्मीर के सभी जिलों में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के सहयोग से आधार केंद्र आयोजित किए जाएंगे। नवजात बच्चों का वेरिफाइड बर्थ सर्टिफिकेट इस्तेमाल करके अस्पताल में ही उनका आधार कार्ड बन जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में बड़े स्तर पर DSPs के तबादले, जारी हुई List

UIDAI जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ मिलकर सभी जिलों में एक कैंपेन चला रहा है जिसमें वह आधार कार्ड धारकों को उनके डेमोग्राफिक डिटेल, बायोमेट्रिक, मोबाइल नंबर और बाकी दस्तावेजों को अपडेट करने के बारे में जानकारी दे रहा है। इन कैंपेन का उद्देश्य आधार कार्ड से जुड़ी डिटेल जैसे नाम, उम्र, जन्म तारीख, बायोमेट्रिक और अन्य रिकॉर्ड को अपडेट करवाना है।

यह भी पढ़ेंः वाह रे वाह बिजली विभाग! एक ही कनेक्शन पर दे रहा Double बिल

इस दौरान लोगों से यह अपील की जा रही है कि जिनके आधार कार्ड 10 साल पहले बनाए गए थे वे उसे अपडेट करवा लें नहीं तो उनके कार्ड सस्पेंड कर दिए जाएंगे। आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए धारक ऑफलाइन या ऑनलाइन नजदीकी आधार केंद्रों पर अपनी आई.डी. प्रूफ और पता बताकर अपडेट करवा सकता है।

यह भी पढ़ेंः बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, विभाग ने जारी की चेतावनी

आधार जनरेशन और अपडेशन के इस कार्य को पूरा करने के लिए UIDAI ने विभिन्न विभागों जैसे स्कूल शिक्षा विभाग, आई.सी.डी.एस., पोषण अभियान, बैंकों और डाक विभाग के सहयोग से 1000 से अधिक आधार केंद्र बनाए जा रहे हैं। 

यह भी पढ़ेंः Jammu Breaking: घटा दिल दहला देने वाला हादसा, CCTV फुटेज भी आई सामने (VIDEO)

कमिश्नर सेक्रेट्री ने सभी धारकों से अपना कार्ड अपडेट करवाने की अपील की। साथ ही पेरेंट्स को भी अपने बच्चे का 5 से 15 वर्ष की उम्र तक आधार कार्ड बनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने सभी आई.टी. विभागों और अन्य विभागों के अधिकारियों को UIDAI का साथ देकर जम्मू-कश्मीर में आधार अपडेट करवाने के काम में तेजी लाने की अपील की।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News