मां वैष्णो देवी के दरबार में युवक का खौफनाक कदम, मंजर देख सहमे लोग
Wednesday, Apr 23, 2025-03:59 PM (IST)

कटड़ा (अमित) : मां वैष्णो देवी यात्रा हेतु हरियाणा से आए युवक ने आत्महत्या का प्रयास किया है। ड्यूटी पर तैनात बोर्ड कर्मियों ने तत्काल हरकत में आकर युवक की जान बचाई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा निवासी रवि कुमार पुत्र मेहर चंद जैसे ही दर्शनों के दौरान माता जी की गुफा के बाहर पहुंचा तो साथ के जंगल क्षेत्र में कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया। मौके पर तैनात श्राइन बोर्ड कर्मी ने सूझबूझ से काम लेते हुए उक्त युवक की जान बचा ली।