J&K: 2 दिन पहले पकड़ी गई थी महिला, अब एक और पाकिस्तानी गिरफ्तार, क्या दोनों का है कोई कनैक्शन ?
Thursday, Mar 20, 2025-02:38 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के एक घुसपैठिए को पकड़ा है, जिसकी पहचान कादिर बख्श के रूप में हुई है। यह घटना हीरानगर सेक्टर में हुई, जहां सुरक्षा बलों ने रात के समय संदिग्ध गतिविधि को देखकर कार्रवाई की। जब घुसपैठिए ने सीमा पार करने की कोशिश की, तो सुरक्षाबलों ने उसे रोकने के लिए चेतावनी राउंड फायरिंग की। कादिर बख्श गफूराबाद, तहसील चिनियट, पाकिस्तान का निवासी है, और इस मामले की जांच जारी है।
ये भी पढ़ेंः Pakistan से आई सीमा हैदर को हुई नई संतान, सचिन बना पिता
इसी क्रम में दो दिन पहले, श्रीगंगानगर में एक पाकिस्तानी महिला अमैरा को भी गिरफ्तार किया गया था। उसकी उम्र करीब 30 साल है और उसे भी आगे की पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इन घटनाओं से स्पष्ट होता है कि सीमा पर सुरक्षा की स्थिति को बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल हमेशा सतर्क हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here