गरीब परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, भयानक आग ने मचाई तबाही
Tuesday, Sep 09, 2025-12:59 PM (IST)

बारामुला (रेजवान मीर) : भयानक आग लगने की घटना सामने आई है। 8 और 9 सितंबर की मध्य रात को ड्रंगबल, बारामुला क्षेत्र में आग की एक भयावह घटना घटित हुई। इस दौरान मोहम्मद रफीक अखून नामक निवासी का एक मंजिला मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार मोहम्मद रफीक अखून एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं और इस दर्दनाक हादसे ने उन्हें और उनके परिवार को पूरी तरह से बेघर और बेसहारा कर दिया है।
फायर एंड इमरजेंसी सर्विस, जम्मू-कश्मीर पुलिस, और स्थानीय नागरिकों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की भरसक कोशिश की, लेकिन तब तक मकान पूरी तरह जल चुका था। सौभाग्यवश, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। स्थानीय समुदाय ने जिला प्रशासन और आम जनता से अपील की है कि प्रभावित परिवार को तात्कालिक आर्थिक और अन्य सहायता प्रदान की जाए, ताकि वे अपनी जिंदगी को दोबारा शुरू कर सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here