जम्मू-कश्मीर के इस इलाके में लगी भीषण आग, 3 दमकल कर्मी घायल
Saturday, Jul 12, 2025-07:38 PM (IST)

जम्मू डेस्क: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले की चडूरा तहसील के सुरासयार गांव में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। गांव के तीन रिहायशी मकानों में भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेज थी कि तीनों घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि आग सबसे पहले एक घर में लगी, जो देखते ही देखते तेजी से दो अन्य पास के मकानों तक फैल गई। हादसे में किसी की जान तो नहीं गई, लेकिन आग बुझाने के दौरान तीन दमकल कर्मी झुलस गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घटना के बाद गांववासियों ने प्रशासन से मांग की है कि आग से प्रभावित परिवारों को सहायता प्रदान की जाए, क्योंकि वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं और उन्होंने अपना सब कुछ खो दिया है। प्रशासन की ओर से कहा गया है कि प्रभावितों को हर संभव मदद दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here