बर्फीली पहाड़ियों में हो जानी थी दिल दहला देने वाली घटना, सेना ने ऐसे बचाई मासूम जान, देखें Video

Wednesday, Nov 05, 2025-07:57 PM (IST)

सियाचिन (रेज़वान मीर): सियाचिन की बर्फीली ऊंचाइयों से एक दिल छू लेने वाली खबर सामने आई है, जहां भारतीय सेना के जवानों ने एक भूरे भालू के बच्चे की जान बचाकर इंसानियत की मिसाल पेश की है। दरअसल, यह वीडियो नवंबर 2024 का बताया जा रहा है, जिसमें भारतीय सेना के जवानों ने हिमालयी भूरे भालू के एक बच्चे को टिन के डिब्बे से बाहर निकाला था।

PunjabKesari

अब यह दिल छू लेने वाला वीडियो एक बार फिर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय सेना के जवान एक मासूम भालू के बच्चे की जान बचाने में जुटे हैं, जिसका सिर टिन के डिब्बे में फंसा हुआ है।

 

 

जानकारी के अनुसार, यह भूरा भालू का बच्चा टिन के एक डिब्बे में सिर फंस जाने के कारण बुरी तरह फंस गया था। जब गश्त कर रहे जवानों की नजर उस पर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत राहत अभियान शुरू किया। सेना के जवानों ने बड़ी सावधानी और समझदारी से भालू के बच्चे के पास जाकर उसका सिर सुरक्षित तरीके से टिन से बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि भालू के बच्चे को कोई चोट नहीं आई और उसे उसके प्राकृतिक आवास में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

PunjabKesari

भारतीय सेना की यह पहल न केवल उनकी बहादुरी को दर्शाती है, बल्कि उनकी संवेदनशीलता और पर्यावरण व वन्यजीव संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी को भी उजागर करती है। कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी हमारे जवानों ने यह साबित किया है कि वे केवल देश की सीमाओं की रक्षा नहीं करते, बल्कि प्रकृति और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए भी सदैव तत्पर रहते हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए