Vande Bharat Train को लेकर आ गई बड़ी Update, लग गई रोक
Tuesday, Apr 29, 2025-01:16 PM (IST)

जम्मू डेसक : ट्रेन से कश्मीर जाने की इच्छा रखने वाले लोगों को अब कुछ देर और इंतजार करना पड़ेगा। जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए पहलगाम हमले के बाद वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत को फिलहाल रोक दिया गया है। यह ट्रेन देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले लोगों को कश्मीर तक लाने वाली थी। पहले यह ट्रेन 19 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू की जानी थी, लेकिन खराब मौसम की वजह से ऐसा नहीं हो पाया।
हमले के बाद घाटी में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब ब्रिज और कटड़ा से श्रीनगर के बीच की रेल लाइन की सुरक्षा अब और सख्त कर दी गई है। यह ब्रिज उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल परियोजना (यूएसबीआरएल) का हिस्सा है। सेना और सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया है कि रेलवे लाइन और पुल को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचे। इसके लिए सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है।
हमले का असर पर्यटन पर भी पड़ा है। पहलगाम हमले के बाद कई पर्यटक कश्मीर आने का प्लान टाल रहे हैं। फिलहाल घाटी में सन्नाटा पसरा हुआ है, और लोग सुरक्षित माहौल का इंतजार कर रहे हैं।