Fish Farm में बड़ी वारदात, जांच में जुटी पुलिस
Thursday, Mar 06, 2025-03:33 PM (IST)

जम्मू डेस्क : दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में एक फिश फार्म में बड़ी वारदात होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार जैनापोरा के गांव हैफ में एक मछली फार्म में किसी ने जहर मिला दिया। इसके चलते फार्म की करीब 10 हजार मछलियों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः लोगों के लिए Good News, इस तारीख तक बन जाएगी Jammu Kashmir की Main Tunnel
जानकारी के अनुसार फिरदौस अहमद लोन पुत्र अब मजीद लोन निवासी गांव हैफ के मछली फार्म में कुछ अज्ञात लोगों ने जहरीला पदार्थ फेंक दिया जिससे 10 हजार मछलियों की मौत हो गई। इस दौरान परिवार का लाखों का नुकसान हुआ है। परिजनों ने सरकार से तुरंत इस मामले में जांच करने और उन्हें मुआवजा देने की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः Budget Session : ‘आप’ MLA ने PM Modi और भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, भड़के BJP विधायकों ने किया जमकर हंगामा
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि कुछ शरारती तत्वों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। इस वारदात को आपसी रंजिश से जोड़ कर देखा जा रहा है। फिलहाल इस केस की हर एंगल से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here