Jammu में एक बार फिर कार से मिला लाखों का कैश, पूछताछ दौरान बड़े खुलासे होने की संभावना
Tuesday, Feb 25, 2025-10:18 AM (IST)

कठुआ(लोकेश): कठुआ को पंजाब से जोड़ने वाले कीड़िया गंडियाल मार्ग पर भागथली नाके पर पुलिस ने रविवार देर रात कार से 35 लाख रुपये बरामद किए। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। कार सवार दूसरे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः Kashmir में 9 घरों को लगी आग, फायर ब्रिगेड के कर्मी भी आए चपेट में
जानकारी के अनुसार पुलिस ने भागथली नाके पर रात करीब सवा एक बजे बिना नंबर कार को जांच के लिए रोका। चालक चकमा देकर फरार हो गया। कार में बैठे सज्जाद निवासी बाथरा सुआ, जम्मू को पुलिस ने पकड़ लिया। कार में बैग से कैश मिला। मजिस्ट्रेट को बुलाकर कैश जब्त कर लिया गया। सोमवार सुबह पुलिस थाना कठुआ में पैसों की गिनती की गई। मजिस्ट्रेट बिशन दास ने बताया कि बरामद राशि 35,08,830 रुपये है।
उधर पुलिस ने बताया कि सूचना आयकर विभाग को दे दी है ताकि पता चल सके कि पैसा किसी अवैध गतिविधि से जुड़ा तो नहीं है। फरार व्यक्ति की तलाश भी तेज कर दी है।
यह भी पढ़ेंः Telangana Tunnel Collapse : फंसे हुए मजदूरों में Jammu Kashmir का युवक भी शामिल, परिवार का बुरा हाल
18 फरवरी को लखनपुर में पकड़े थे 3.36 करोड़ रुपये
बता दें कि सप्ताह में यह दूसरी बरामदगी है। 18 फरवरी को भी पुलिस ने लखनपुर कॉरिडोर पर कार से 3.36 करोड़ रुपये बरामद किए थे। पैसे दिल्ली से कश्मीर लाए जा रहे थे। पैसे कार में खास तौर पर बनाई कैविटी में छिपाकर रखे थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here