सुरक्षाबलों को मिली सफलता, हथियार और गोला-बारूद सहित 3 OGW गिरफ्तार

4/2/2024 1:07:28 PM

सोपोर(मीर आफताब): उत्तरी कश्मीर के फ्रूट मंडी सोपोर इलाके में तीन ओवर-द-ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से हथियार/गोला-बारूद बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें :  Snake Road पर फंसे सैंकड़ों ट्रक, कई किलोमीटर तक लगा लंबा जाम

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ्रूट मंडी क्रॉसिंग पर नियमित जांच के दौरान पुलिस ने 22 आर.आर. और 179 बटालियन सी.आर.पी.एफ. के साथ मिलकर भागने की कोशिश कर रहे तीन व्यक्तियों के संदिग्ध व्यवहार को देखा। तीनों को रोका गया और उन्हें पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर में Traffic को लेकर जारी हुआ Update, ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से की ये अपील

उनकी पहचान फैसल अहमद काचरू पुत्र फारूक अहमद काचरू निवासी बाबा यूसुफ सोपोर, अकीब मेहराज काना पुत्र मेहराजदीन काना निवासी संग्रामा सोपोर और आदिल अकबर गोजरी पुत्र अकबर गोजरी निवासी कुशल मट्टू सोपोर के रूप में हुई। उनकी तलाशी लेने पर एक पिस्तौल और मोबाइल फोन बरामद हुए।

यह भी पढ़ें :  राजौरी में वायरल हो रही इस पोस्ट ने मचाई दहशत, जिला पुलिस ने दिया झूठा करार

तीनों अपने फोन में मौजूद सामग्री के बारे में सही जानकारी नहीं दे पाए, जिसमें आपत्तिजनक साक्ष्य थे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस स्टेशन सोपोर में एफ.आई.आर. संख्या 68/2024 यू/एस 7/25 आर्म्स एक्ट और 13 यू.ए.पी.ए. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

Sunita sarangal

Advertising