Anantnag Breaking : गहरी खाई में गिरी सवारियों से भरी गाड़ी, 2 लोगों की मौत

5/24/2024 10:46:45 AM

अनंतनाग(मीर आफताब): किश्तवाड़ के वारवान इलाके के पास मार्गन टॉप पर एक लोड कैरियर के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो लोगों की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :  नाना के घर पर इस हाल में मिला युवक, कुछ ही घंटों में दूसरी घटना

एक अधिकारी ने बताया कि वाहन अनंतनाग से मरवाह जा रहा था। नारिबारन के पास वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान खुदवानी के आबिद हुसैन और लार्नू माटीगोवरान के शौकत अहमद पठाना के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि वाहन गहरी खाई में गिर गया है और शवों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News