पटाखा गोदामों पर सख्त Action, जिला मजिस्ट्रेट ने जारी किए ये निर्देश
Thursday, Oct 24, 2024-10:45 AM (IST)
जम्मू: उप मंडल मजिस्ट्रेट शुभंकर प्रत्यूष पाठक द्वारा अखनूर में बिना सुरक्षा उपायों के चल रहे 2 पटाखा गोदामों को सील कर दिया। जिला मजिस्ट्रेट सचिन कुमार वैश्य के निर्देश पर उप मंडल मजिस्ट्रेट अखनूर की अध्यक्षता वाली समिति ने अम्बारां में मेसर्स मुकेश गुप्ता और सुंगल मोड़ में मेसर्स सुनील शर्मा द्वारा संचालित गोदामों की जांच की।
यह भी पढ़ें : J&K Breaking : इस जिले में मजदूर को लगी गोली, जांच में जुटे सुरक्षाबल और पुलिस
निरीक्षण में पता चला कि दोनों गोदाम उचित सुरक्षा उपायों के बिना और निर्धारित सुरक्षा मानदंडों के उल्लंघन में चल रहे थे। पाई गई विसंगतियों में 2016 के एन.बी.सी.-4 दिशानिर्देशों के अनुसार जल भंडारण क्षमता आवश्यक मानक से कम पाई गई। समिति की रिपोर्ट में दोनों स्थानों पर फायर पम्प और स्प्रिंकलर सिस्टम की अनुपस्थिति थी। प्रतिष्ठानों में अग्निशमन यंत्रों की संख्या और संचालन से निपटने के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों की कमी भी पाई गई।
यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir को मिलेगा विधानसभा स्पीकर, Srinagar में इस दिन होगा Elections
उप-विभागीय मजिस्ट्रेट ने मालिकों को तीन दिनों के भीतर इन कमियों को दूर करने का निर्देश दिया है, क्योंकि ऐसा न करने पर एफ.आई.आर. दर्ज की जाएगी और उसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here